0
Translate
Home  ›  National

रेलवे का बड़ा तोहफ़ा: पटना साहिब में 19 जोड़ी लंबी दूरी की ट्रेनें रुकेंगी, प्रकाश पर्व पर यात्रियों को मिलेगा लाभ

गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 359वें प्रकाश पर्व को लेकर पटना में भव्य तैयारियां चल रही हैं। देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने एक बड़ा और राहत देने वाला फैसला लिया है। रेलवे ने घोषणा की है कि 19 दिसंबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक पटना साहिब स्टेशन पर 19 जोड़ी लंबी दूरी की ट्रेनों का विशेष अस्थायी ठहराव दिया जाएगा। यह ठहराव 2 मिनट का होगा, जिससे यात्रियों को पटना साहिब पहुँचने में काफी सुविधा होगी।

इस अवधि में जिन प्रमुख ट्रेनों को पटना साहिब पर ठहराव दिया जाएगा, उनमें हावड़ा–नई दिल्ली, मंबई–हावड़ा, गुवाहाटी–दिल्ली, पुरी–नई दिल्ली, अजमेर–हावड़ा, ओखा–हावड़ा, मैसूर–हावड़ा और आनंद विहार टर्मिनल से आने-जाने वाली कई लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों के नाम शामिल हैं। इन ट्रेनों में सफर करने वाले श्रद्धालु अब सीधे पटना साहिब उतर सकेंगे, जिससे उन्हें पटना जंक्शन पर भीड़ और अतिरिक्त यात्रा से राहत मिलेगी।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, हर साल प्रकाश पर्व के अवसर पर पटना साहिब में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, लेकिन इस बार भीड़ रिकॉर्ड स्तर पर होने की संभावना है। इसी को देखते हुए यात्रियों की सुविधा, भीड़ नियंत्रण और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। स्टेशन पर सुरक्षा, साफ–सफाई और मार्ग-दर्शन के लिए अतिरिक्त स्टाफ भी तैनात किया जा रहा है।

स्थानीय प्रशासन और रेलवे ने संयुक्त रूप से घोषणा की है कि प्रकाश पर्व के दौरान पटना साहिब में यात्री सुविधाओं को और बेहतर किया जाएगा। अतिरिक्त टिकट काउंटर, हेल्प डेस्क, मेडिकल टीम, ड्रिंकिंग वॉटर प्वाइंट और यात्रियों को मार्ग बताने के लिए स्वयंसेवकों की तैनाती भी की जाएगी।

रेलवे का यह कदम श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ा तोहफ़ा साबित होगा और प्रकाश पर्व के आयोजन में आने वाले लोगों को अत्यंत सुविधा प्रदान करेगा।

Search
Menu
Theme
Share
Additional JS