0
Translate
Home  ›  National

जीविका द्वारा करपी में रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला 12 दिसंबर को, युवा पाएं रोजगार और प्रशिक्षण का अवसर

"जीविका द्वारा करपी में रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला 12 दिसंबर को, युवा पाएं रोजगार और प्रशिक्षण का अवसर"


अरवल। जीविका, प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई करपी द्वारा स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला आयोजित किए जाने की घोषणा की गई है। यह मेला दिनांक 12 दिसंबर 2025 को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक करपी के खजुरी फील्ड, पॉवर ग्रीड खजुरी के पास, करपी-अरवल में आयोजित होगा।

रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेले का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं आर्थिक रूप से कमजोर तबके के युवाओं को कैरियर मार्गदर्शन प्रदान करना और उन्हें रोजगार के उपयुक्त अवसर उपलब्ध कराना है। मेले में पांचवीं पास से लेकर उच्च शैक्षणिक योग्यता तक के युवाओं के लिए विभिन्न प्रकार के रोजगार, प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षण-सह-रोजगार की व्यवस्था की जाएगी।

जीविका द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक, 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के युवक-युवतियां रोजगार के लिए आवेदन कर सकते हैं, जबकि 18 से 44 वर्ष की आयु तक के युवा RSETI में उपलब्ध प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। मेले में प्रतिभागियों को अपने साथ आधार कार्ड, चार पासपोर्ट साइज फोटो, बायोडाटा एवं सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र लाना अनिवार्य होगा।

मेले में युवाओं के लिए रोजगार के अनेक विकल्प उपलब्ध रहेंगे, जिनमें रिटेल मार्केटिंग, सेल्स, हॉस्पिटैलिटी, घरेलू विद्युत उपकरण तकनीशियन, कंप्यूटर मरम्मत, सिक्योरिटी गार्ड, कंस्ट्रक्शन वर्कर, डिलीवरी बॉय, सिलाई मशीन ऑपरेटर एवं अन्य क्षेत्रों में नौकरी के अवसर शामिल हैं। इसके अलावा विभिन्न संस्थाओं द्वारा कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम और रोजगार-उन्मुख पाठ्यक्रमों की जानकारी भी दी जाएगी।

जीविका का मानना है कि इस तरह के रोजगार मेले ग्रामीण युवाओं को न सिर्फ रोजगार उपलब्ध कराते हैं, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित होते हैं। कार्यक्रम से बड़ी संख्या में युवाओं के लाभान्वित होने की उम्मीद है।
Search
Menu
Theme
Share
Additional JS