0
Translate
Home  ›  Big News

नाथद्वारा में विस्फोटक सामग्री से भरी पिकअप की जब्ती, 10 किलोमीटर तक खतरा टलाः पुलिस की बड़ी कार्रवाई

नाथद्वारा में श्रीनाथजी थाना पुलिस ने सोमवार देर शाम एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री से भरी एक पिकअप को जब्त कर लिया। यह कार्रवाई उस समय हुई जब पुलिस टीम गश्त के दौरान आमेट मार्ग पर संदिग्ध रूप से चल रहे बिना नंबर प्लेट वाले वाहन पर नजर पड़ी। जैसे ही वाहन रोका गया, उसके अंदर से भारी मात्रा में डेटोनेटर, जिलेटिन की छड़ें और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। पुलिस के अनुसार, यदि यह विस्फोटक एक साथ ब्लास्ट हो जाता तो लगभग 10 किलोमीटर के दायरे को भारी नुकसान पहुंच सकता था।

मौके पर हड़कंप, पुलिस ने सुरक्षित किया वाहन

सूचना मिलते ही पुलिस टीम और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पिकअप को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर विस्फोटक सामग्री की गिनती और जांच शुरू की गई। अधिकारियों के अनुसार पिकअप में मौजूद विस्फोटक की मात्रा सामान्य परिवहन सीमा से कहीं ज्यादा थी और इसे बिना किसी वैध अनुमति के ले जाया जा रहा था। पुलिस इस मामले को गंभीर मानते हुए सामग्री के स्रोत, गंतव्य और उपयोग से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

वहीं, वाहन चालक और उसके साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक पूछताछ में चालक विस्फोटक के परिवहन से जुड़े कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिससे शक और गहराता जा रहा है।

पुलिस उपाधीक्षक शिप्रा राजावत का बयान

पुलिस उपाधीक्षक शिप्रा राजावत ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि श्रीनाथजी थाना पुलिस की सतर्कता के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। उन्होंने बताया,
“गश्त के दौरान पुलिस टीम ने आमेट से आ रही एक बिना नंबर प्लेट वाली पिकअप को रोका। तलाशी में वाहन के अंदर विस्फोटक सामग्री — जिलेटिन की छड़ें, डेटोनेटर और अन्य सामान — भारी मात्रा में भरा हुआ मिला। चालक इसे ले जाने के लिए किसी प्रकार का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।”

राजावत ने कहा कि मौके से भगवत सिंह और हिम्मत सिंह नाम के दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। दोनों को बाद में विस्फोटक अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।

माइनिंग ब्लास्ट में इस्तेमाल होने की आशंका

अधिकारियों के अनुसार शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि बरामद विस्फोटक सामग्री का उपयोग माइनिंग ब्लास्ट के लिए किया जाना था। हालांकि सामग्री कहां से लाई गई, किसे सप्लाई की जानी थी और इसे बिना मंजूरी परिवहन क्यों किया जा रहा था — इन सभी सवालों के जवाब अभी पुलिस जांच में जुटी है।

पुलिस टीम यह भी पता लगा रही है कि क्या यह विस्फोटक किसी अवैध खनन गिरोह से जुड़ा हुआ है या फिर किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा है।

आगे की जांच जारी

पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और जरूरत पड़ने पर संबंधित एजेंसियों की मदद भी ली जाएगी। विस्फोटकों की बड़ी मात्रा मिलने के कारण सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं।

फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ के आधार पर कई और खुलासे होने की उम्मीद है। पुलिस ने कहा कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Search
Menu
Theme
Share
Additional JS