0
Translate
Home  ›  अरवल  ›  बिहार समाचार

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत, लोक जनशक्ति पार्टी ने की मुआवजे की मांग

"अरवल। अरवल जिला अंतर्गत वंशी प्रखंड के ग्राम शादीपुर में एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की आकस्मिक मृत्यु हो गई।"

अरवल। अरवल जिला अंतर्गत वंशी प्रखंड के ग्राम शादीपुर में एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की आकस्मिक मृत्यु हो गई। मंगलवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 48 वर्षीय अवधेश यादव, उनकी 45 वर्षीय पत्नी राधिका देवी और 18 वर्षीय पुत्री रिंकू कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई।


इस दुखद घटना पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना अत्यंत हृदयविदारक है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिवार को इस कठिन समय में धैर्य एवं साहस प्रदान करने की प्रार्थना की।


सत्येन्द्र रंजन ने जिलाधिकारी कुमार गौरव से मांग की है कि मृतकों के परिजनों को आपदा राहत कोष से शीघ्र आर्थिक मुआवजा दिया जाए। साथ ही, उन्होंने यह भी आग्रह किया कि पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए, ताकि भविष्य में परिवार को किसी प्रकार की आर्थिक कठिनाई का सामना न करना पड़े।


यह घटना पूरे इलाके में शोक और चिंता का कारण बनी हुई है। स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से पीड़ित परिवार को जल्द सहायता पहुंचाने की अपेक्षा की जा रही है।

Search
Menu
Theme
Share
Additional JS