0
Translate
Home  ›  अरवल  ›  बिहार समाचार

तेज आंधी में परशुराम मिस्त्री की मौत, पत्नी को चार लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान

"अरवल। 10 अप्रैल 2025 को अपराह्न 2:50 बजे आई तेज आंधी-तूफान ने अरवल जिले के नहरमा गांव में एक जान ले ली।"

तेज आंधी में परशुराम मिस्त्री की मौत, पत्नी को चार लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान

अरवल। 10 अप्रैल 2025 को अपराह्न 2:50 बजे आई तेज आंधी-तूफान ने अरवल जिले के नहरमा गांव में एक जान ले ली। अरवल सदर प्रखंड अंतर्गत ग्राम नहरमा निवासी परशुराम मिस्त्री की इस दुर्घटना में दुखद मृत्यु हो गई।


आपदा विभाग की ओर से प्रावधानित मुआवजा के तहत मृतक की पत्नी को चार लाख रुपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया। चेक वितरण कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, पंचायती राज पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी समेत कई जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।


प्रशासन की तत्परता से मृतक के परिजनों को त्वरित सहायता मिल सकी। इस दुखद अवसर पर अधिकारियों ने शोक संवेदना व्यक्त की और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

एक टिप्पणी भेजें
Search
Menu
Theme
Share
Additional JS