Breaking News: अरवल पुलिस ने कुख्यात अपराधी बंगाली मांझी को किया गिरफ्तार
"अरवल पुलिस ने एसटीएफ पटना और अरवल जिला पुलिस के सहयोग से कुख्यात अपराधी बंगाली मांझी उर्फ चन्द्रदीप मांझी को गिरफ्तार किया है।"
अरवल, 6 फरवरी 2025: अरवल पुलिस ने एसटीएफ पटना और अरवल जिला पुलिस के सहयोग से कुख्यात अपराधी बंगाली मांझी उर्फ चन्द्रदीप मांझी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को अरवल जिले के किंजर थाना क्षेत्र से पकड़ा गया और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि बंगाली मांझी पर 12 जनवरी 2024 को मखमिल पेट्रोल पम्प के पास कंस्ट्रक्शन कार्य में लगे रोलर, हाईवा और जेसीबी को आग लगाकर नष्ट करने का आरोप था। इस घटना के संबंध में करपी थाना में कांड संख्या 287/2024, धारा 308(3)/ 308(4)/ 326(एफ)/324(6)/111(5)/3(5) बीएनएस दर्ज किया गया था।
बंगाली मांझी पर दर्ज कई अन्य गंभीर अपराधों का भी रिकॉर्ड है। वह पालीगंज, दुल्हिन बाजार, मसौढ़ी, और अन्य थानों में विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। इन अपराधों में हत्या, रंगदारी, आगजनी और आपराधिक धमकी जैसे गंभीर आरोप हैं।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने बताया कि आरोपी की आपराधिक गतिविधियाँ वर्षों से चल रही थीं, और उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने कई दिनों तक अभियान चलाया था।
अरवल पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश गया है।