0
Translate
Home  ›  अरवल  ›  बिहार समाचार

लोजपा के वरिष्ठ नेता स्व. उमेश यादव की तृतीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम

"अरवल: लोजपा (रा) के प्रदेश महासचिव सुनील यादव ने स्वर्गीय उमेश यादव जी की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर कशोपुर में आयोजित"

लोजपा के वरिष्ठ नेता स्व. उमेश यादव की तृतीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम

अरवल: लोजपा (रा) के प्रदेश महासचिव सुनील यादव ने स्वर्गीय उमेश यादव जी की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर कशोपुर में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उनके प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सुनील यादव ने स्व. उमेश यादव जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे लोजपा के एक कर्मठ और जुझारू नेता थे। वे अरवल लोजपा के पूर्व विधायक स्व. दुलारचंद यादव जी के मजबूत सहयोगी रहे और हमेशा दलित, पिछड़े और वंचित वर्गों के हक के लिए आवाज उठाते थे।


सुनील यादव ने अपने संबोधन में यह भी बताया कि स्व. उमेश यादव के संघर्ष और समर्पण के कारण आज उनके पुत्र सतीश कुमार एक प्रतिष्ठित बैंक पदाधिकारी बने हुए हैं।


कार्यक्रम के दौरान, सुनील यादव ने गरीब और सहायक लोगों को कंबल वितरण कर उनके प्रति अपनी सहायता का हाथ बढ़ाया। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में क्षेत्रीय लोग और कई कार्यकर्ता भी उपस्थित हुए, जिन्होंने स्व. उमेश यादव की योगदान को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।


कार्यक्रम का आयोजन लोजपा (रा) की ओर से किया गया और इसका उद्देश्य स्व. उमेश यादव के योगदान को सम्मानित करना था।


Search
Menu
Theme
Share
Additional JS