0
Translate
Home  ›  पटना  ›  बिहार समाचार

लोक शिकायत निवारण कार्यालय और RTPS केंद्र का निरीक्षण किया गया

"मसौढ़ी, पटना: आज पटना जिले के अपर जिला दंडाधिकारी (PGRO) और स्थापना उप समाहर्ता पटना ने लोक शिकायत निवारण कार्यालय, मसौढ़ी एवं RTPS केंद्र, अनुमंडल"

लोक शिकायत निवारण कार्यालय और RTPS केंद्र का निरीक्षण किया गया

मसौढ़ी, पटना: आज पटना जिले के अपर जिला दंडाधिकारी (PGRO) और स्थापना उप समाहर्ता पटना ने लोक शिकायत निवारण कार्यालय, मसौढ़ी एवं RTPS केंद्र, अनुमंडल मसौढ़ी का निरीक्षण किया। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी मसौढ़ी श्री अमित पटेल, भूमि सुधार उप समाहर्ता श्रीमती कोमल किरण, आईटी मैनेजर श्री शत्रुघ्न और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।


निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कार्यालय परिसर की स्वच्छता और सुव्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। साथ ही, कार्यालय भवन में आवश्यक रंग-रोगन और सफाई कार्य करवाने के निर्देश दिए, ताकि आम जनता को बेहतर सेवाएं मिल सकें और कार्यालय का माहौल अधिक सुचारू रूप से काम कर सके।


इस निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने कर्मचारियों को कार्यालय की साफ-सफाई और कार्यक्षमता में सुधार की दिशा में तत्पर रहने की सलाह दी।

Search
Menu
Theme
Share
Additional JS