अरवल: 26 जनवरी को लेकर ऐतिहासिक गांधी मैदान में परेड का निरीक्षण करते जिला पदाधिकारी कुमार गौरव एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इमानुएल हक मेंगनू
"अरवल: 26 जनवरी को होने वाली गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिला पदाधिकारी कुमार गौरव और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इमानुएल हक मेंगनू"
अरवल: 26 जनवरी को होने वाली गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिला पदाधिकारी कुमार गौरव और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इमानुएल हक मेंगनू ने आज ऐतिहासिक गांधी मैदान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परेड स्थल पर सभी आवश्यक इंतजामों का पुनः मूल्यांकन किया और सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की।
जिला पदाधिकारी कुमार गौरव ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और समारोह में भाग लेने वाले सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। वहीं, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इमानुएल हक मेंगनू ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष ध्यान दिया गया है और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
परेड में स्थानीय विद्यालयों के छात्रों द्वारा मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य आकर्षक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। जिला प्रशासन ने इस बार के आयोजन को भव्य और यादगार बनाने के लिए कई नई पहल की हैं।
समारोह के सफल संचालन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग है और गणतंत्र दिवस के दिन ऐतिहासिक गांधी मैदान में लाखों की संख्या में लोग जुटने की उम्मीद जताई जा रही
है।