अरवल में 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 का उत्साहपूर्ण आयोजन
"अरवल: 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन समाहरणालय सभागार में हुआ।"
अरवल: 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन समाहरणालय सभागार में हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी श्री कुमार गौरव के निदेशानुसार अपर समाहर्ता अरवल, सईदा खातुन द्वारा किया गया।
इस अवसर पर निर्वाचन को समावेशी, सुगम और सहभागिता पूर्ण बनाने के लिए विभिन्न संदेश प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाए गए। अपर समाहर्ता ने मतदाताओं को शपथ दिलाई, जिसमें यह संकल्प लिया गया कि वे अपने मताधिकार का निर्भीक और स्वतंत्र रूप से, धर्म, जाति, वर्ग, समुदाय या किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना उपयोग करेंगे।
समारोह में अनुमंडल पदाधिकारी ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए उन्हें मतदान के महत्व के बारे में बताया और बिना पक्षपात के मतदान करने की अपील की। उप निर्वाचन पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने राष्ट्रीय गान गाया। इस आयोजन में अनुमंडल पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कोषागार पदाधिकारी समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।