0
Translate
Home  ›  बिहार समाचार

सीतामढ़ी: बिहार विधानसभा की पर्यटन उद्योग संबंधी समिति ने मंडल कारा का किया निरीक्षण

"सीतामढ़ी:- बिहार विधानसभा की पर्यटन उद्योग संबंधी समिति के सदस्य सीतामढ़ी स्थित मंडल कारा का दौरा किया।"

सीतामढ़ी: बिहार विधानसभा की पर्यटन उद्योग संबंधी समिति ने मंडल कारा का किया निरीक्षण

सीतामढ़ी:- बिहार विधानसभा की पर्यटन उद्योग संबंधी समिति के सदस्य सीतामढ़ी स्थित मंडल कारा का दौरा किया। इस दौरान समिति के सभापति कॉम सत्यदेव राम, अरवल विधायक कॉम महानंद सिंह, अगिआंव विधायक कॉम शिव प्रकाश रंजन और अन्य सदस्यों ने कारा बंदियों से मुलाकात कर उनके हाल-चाल जाने।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

समिति ने कारा में सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुस्तकालय, पकशाला (किचन) और अस्पताल का जायजा लिया और वहां की व्यवस्थाओं को देखा। जेल सुपरडेडेंट मनीष कुमार सिंहा ने समिति को कारा की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी।

Also Read:-अरवल: बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरुकता रथ रवाना

विधानसभा के अधिकारीगण, माले नेतागण और अन्य लोग भी इस मौके पर उपस्थित थे। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य कारा की सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्थाओं के साथ-साथ पर्यटन उद्योग से जुड़े संभावनाओं का भी निरीक्षण करना था।



Search
Menu
Theme
Share
Additional JS