अरवल: बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरुकता रथ रवाना
"अरवल:- समाहरणालय परिसर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।"
अरवल:- समाहरणालय परिसर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ अभियान के महत्व को लेकर समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से निकाला गया। उप विकास आयुक्त एवं जदयू के प्रदेश सचिव सह प्रमंडलीय प्रभारी पटना श्री जितेन्द्र पटेल ने इस रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर श्री जितेन्द्र पटेल ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान समाज में बेटियों के प्रति जागरूकता और समानता के संदेश को फैलाने का एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि यह अभियान सिर्फ बेटियों को शिक्षा देने तक सीमित नहीं है, बल्कि उनके अधिकारों, सुरक्षा और सामाजिक स्थिति को भी सुधारने के लिए कार्य कर रहा है।
अभियान के तहत यह जागरूकता रथ जिले के विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को बेटी बचाने और पढ़ाने के महत्व के बारे में जानकारी देगा। इस मौके पर अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे।
Also Read:- अरवल में दिवंगत पूर्व विधायक दुलारचंद सिंह यादव की 11वीं पुण्यतिथि श्रद्धा पूर्वक मनाई जाएगी
