0
Translate
Home  ›  Business

SBI ग्राहकों को बड़ी राहत! होम लोन हुआ सस्ता, FD पर भी बदली ब्याज दरें

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने करोड़ों ग्राहकों को साल के अंत में बड़ी खुशखबरी दी है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा पॉलिसी रेट में कटौती के बाद SBI ने भी अपनी लेंडिंग रेट में 25 बेसिस पॉइंट्स की कमी कर दी है। इसका सीधा फायदा मौजूदा और नए दोनों तरह के कर्जदारों को मिलने वाला है।

होम लोन समेत सभी रिटेल लोन सस्ते

लेटेस्ट कटौती के बाद SBI का एक्सटर्नल बेंचमार्क लिंक्ड रेट (EBLR) 8.15% से घटकर 7.90% हो गया है। चूंकि SBI के सभी रिटेल और MSME लोन EBLR से जुड़े होते हैं, इसलिए होम लोन, पर्सनल लोन और बिजनेस लोन की EMI अब पहले से कम हो जाएगी। इससे मध्यम वर्ग को सीधी राहत मिलेगी।

FD निवेशकों को झटका

जहां एक ओर लोन लेने वालों के लिए राहत है, वहीं FD निवेशकों के लिए यह खबर थोड़ी मायूस करने वाली है। SBI ने 2 साल से 3 साल से कम अवधि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर में 5 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की है। अब इस अवधि की FD पर ब्याज दर 6.45% से घटकर 6.40% हो गई है।

इसके अलावा SBI की लोकप्रिय “444 दिन” वाली खास FD स्कीम ‘अमृत वृष्टि’ पर भी ब्याज घटा दिया गया है। इस स्कीम की ब्याज दर अब 6.60% से घटकर 6.45% रह गई है।

MCLR में भी कटौती

SBI ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में भी सभी कैटेगरी में 5 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की है। इसके बाद एक साल का MCLR 8.75% से घटकर 8.70% हो जाएगा। जिन ग्राहकों का लोन MCLR से लिंक है, उनकी EMI में भी कमी आ सकती है।

कब से लागू होंगी नई दरें?

SBI की ये सभी नई ब्याज दरें 15 दिसंबर 2025 से लागू होंगी।

👉 कुल मिलाकर, SBI का यह फैसला लोन लेने वालों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है, जबकि FD निवेशकों को अब थोड़ा सोच-समझकर निवेश की रणनीति बनानी होगी। अगर आप भी होम लोन लेने की योजना बना रहे हैं, तो यह सही समय हो सकता है।

Search
Menu
Theme
Share
Additional JS