0
Now view it in your language
Home  ›  National

दिल्ली-NCR में जहरीली हवा का कहर, स्कूल बंद करने का बड़ा फैसला

दिल्ली में वायु प्रदूषण एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। राजधानी की जहरीली हवा ने बच्चों की सेहत पर गंभीर खतरा पैदा कर दिया है। इसी को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन स्कूल बंद करने का बड़ा फैसला लिया है।

प्रदूषण से बच्चों को बचाने के लिए नोएडा और गाजियाबाद में कक्षा 5वीं तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं और ऑनलाइन क्लास चलाने के आदेश दिए गए हैं। हालात इतने गंभीर हैं कि सुबह-शाम सांस लेना तक मुश्किल हो गया है।

वहीं दिल्ली में 10वीं और 12वीं को छोड़कर बाकी सभी कक्षाएं हाइब्रिड मोड में संचालित की जाएंगी। यानी छात्र चाहें तो ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन माध्यम से पढ़ाई कर सकेंगे। जो बच्चे स्कूल आएंगे, उन्हें मास्क पहनने की सख्त सलाह दी गई है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि बढ़ता AQI बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और जरूरत पड़ने पर और सख्त कदम उठाए जा सकते हैं।

👉 दिल्ली-NCR की जहरीली हवा ने एक बार फिर सामान्य जीवन को प्रभावित कर दिया है, सवाल ये है—कब मिलेगी लोगों को साफ सांस?

Search
Menu
Theme
Share
Additional JS