अरवल में DLCC बैठक सम्पन्न, वार्षिक ऋण योजना की प्रगति पर विस्तृत समीक्षा — अपर समाहर्ता ने दिए निर्देश
अरवल, 10 दिसम्बर 2025। समाहरणालय सभाकक्ष में मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2025–26 के बिहार वार्षिक ऋण योजना तथा इससे संबंधित विभिन्न योजनाओं की प्रगति को लेकर जिला स्तरीय परामर्शदात्री/समीक्षा समिति (DLCC) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर समाहर्ता श्री रवि प्रसाद चौहान ने की। इस अवसर पर सभी बैंकों के प्रबंधक, विभागीय पदाधिकारी एवं DLCC से जुड़े प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में जिले के वार्षिक साख योजना के अंतर्गत उपलब्धि एवं ऋण वितरण की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई। 30 सितम्बर 2025 तक जिले में उपलब्धि क्रमशः 34.02 प्रतिशत और 43.64 प्रतिशत दर्ज की गई। पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुपालन की भी समीक्षा की गई तथा आगामी महीनों में उपलब्धि बढ़ाने हेतु निर्देश जारी किए गए।
अपर समाहर्ता श्री रवि प्रसाद चौहान ने स्पष्ट कहा कि लक्ष्यों के अनुरूप प्रगति नहीं होने पर बैंक प्रबंधन जिम्मेदार होगा। उन्होंने सभी बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि वे दिसंबर माह के अंत तक शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति सुनिश्चित करें। विशेषकर कृषि ऋण, शिक्षा ऋण, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता समूहों के बैंक-लिंकिंग, हाउसिंग ऋण तथा रोजगार उन्मुख योजनाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।
बैठक में PMEGP, PMFME एवं अन्य स्वयं रोजगार योजनाओं की समीक्षा की गई। जिन बैंकों में लक्ष्य प्राप्ति कम पाई गई, उन्हें शीघ्र सुधार लाने का निर्देश दिया गया। PMEGP के अंतर्गत अधिक से अधिक ऋण वितरण कर लाभार्थियों को प्रोत्साहित करने पर भी बल दिया गया।
अपर समाहर्ता ने कहा कि जिला प्रशासन प्रत्येक जरूरतमंद तक वित्तीय सुविधाएं पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बैंक अधिकारियों से समन्वय रखते हुए योजनाओं का लाभ समय पर जन-जन तक पहुँचाने की अपील की।
बैठक का संचालन जिला जन संपर्क पदाधिकारी श्री अर्जुन कुमार सिंह के द्वारा किया गया। सभी उपस्थित अधिकारियों ने मिलकर वित्तीय वर्ष 2025–26 के लक्ष्यों को समय पर पूरा करने का संकल्प लिया।