0
Translate
Home  ›  National

लालू प्रसाद का नया घर बना बिहार की राजनीति का सबसे बड़ा विवाद, भाजपा–राजद–कांग्रेस आमने-सामने

पटना के महुआबाग इलाके में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का नया बन रहा आवास बीते 48 घंटों में बिहार की राजनीति का सबसे गरम मुद्दा बन गया है। सोशल मीडिया से लेकर विधानसभा गलियारों और दलों के दफ्तरों में यही चर्चा है कि इस आलीशान घर का खर्च आखिर कहां से आया। भाजपा ने इसे लालू परिवार के पुराने कथित घोटालों से जोड़ा है, जबकि राजद और कांग्रेस इसे भाजपा का ‘राजनीतिक हमलावर अभियान’ बता रहे हैं।

भाजपा का बड़ा आरोप: “लूट से खड़ी लालू की नई हवेली”

भाजपा सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने सबसे तीखा हमला बोलते हुए इस घर को “लालू एंड फैमिली प्राइवेट लिमिटेड की काली कमाई का नमूना” बताया। उन्होंने कहा कि लालू–राबड़ी परिवार का कोई व्यवसाय नहीं है, फिर भी उनके बंगले और संपत्तियाँ लगातार बढ़ती जा रही हैं। जायसवाल ने संकेत दिया कि जरूरत पड़ने पर इस निर्माण की भी जांच होगी, और यदि आय से अधिक संपत्ति का मामला सामने आता है तो कार्रवाई तय है।

भाजपा प्रवक्ता नीरज कुमार ने तो यहां तक कह दिया कि “चारा घोटाला और नौकरी घोटाले” के बाद संभव है कि यह बंगला भी किसी दिन जब्त कर लिया जाए। भाजपा आईटी सेल ने निर्माणाधीन भवन की तस्वीरें साझा कर इसे “लूटवाद का नया महल” करार दिया।

जदयू भी हमलावर: लालू परिवार भ्रष्टाचार का केंद्र

जदयू संसदीय दल के नेता दिलेश्वर कामत ने भाजपा के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि बिहार की जनता लालू प्रसाद को भ्रष्टाचार का प्रतीक मानती है। उन्होंने चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला और रेलवे नौकरी घोटाले का हवाला देते हुए कहा कि लालू परिवार वर्षों से विवादों और भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरा रहा है।

राजद का पलटवार: “पहले भाजपा अपने घर का हिसाब दे”

राजद ने भाजपा के सभी आरोपों को राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित बताया। राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि भाजपा के नेताओं को लालू परिवार पर आरोप लगाने से पहले अपनी पार्टी के नेताओं की संपत्तियों पर उठते सवालों पर जवाब देना चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से भाजपा सांसद संजय जायसवाल को घेरते हुए कहा कि प्रशांत किशोर उनके पेट्रोल पंप और अन्य संपत्तियों पर गंभीर आरोप लगा चुके हैं।

राजद का कहना है कि महुआबाग का घर एक परिवार का निजी आवास है, और भाजपा इसे दुर्भावना के साथ मुद्दा बना रही है ताकि अपने विवादित नेताओं पर उठ रहे आरोपों से जनता का ध्यान हटाया जा सके।

कांग्रेस का बयान: “सवाल उठाना आसान, खुद की हवेलियाँ भी देखें”

कांग्रेस नेता असित नाथ तिवारी ने कहा कि भाजपा बिना आधार के आरोप लगाने में माहिर है। उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति में कई ऐसे विधायक और नेता हैं जो कम समय में इतनी बड़ी संपत्तियों के मालिक बन गए कि कोई भी चौंक जाए। ऐसे में सिर्फ लालू परिवार पर सवाल उठाना राजनीतिक द्वेष का संकेत है।

महुआबाग का घर क्यों विवाद में?

लालू प्रसाद का यह नया घर महुआबाग के प्राइम लोकेशन में तेजी से निर्माणाधीन है। इसके डिजाइन, आकार और भव्यता की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिससे यह मुद्दा और गरम हो गया। भाजपा इसे “आलीशान महल” बता रही है, जबकि राजद का कहना है कि यह एक वैध निजी निर्माण है।

फिलहाल, महुआबाग का यह मकान बिहार की राजनीति में नए सियासी तूफान का केंद्र बन गया है, और आने वाले दिनों में यह विवाद और गहराने की संभावना है।

Search
Menu
Theme
Share
Additional JS