0
Now view it in your language
Home  ›  National

बिहार के इस शक्तिपीठ को मिलेगा भव्य कॉरिडोर, पटना की पहचान होगी और मजबूत

बिहार के श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य सरकार पटना स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी मंदिर को भव्य रूप देने जा रही है। मंदिर के आसपास शक्ति कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस परियोजना की जानकारी देते हुए कहा कि बड़ी पटनदेवी का इतिहास सीधे तौर पर पटना के गौरवशाली अतीत से जुड़ा हुआ है। आज भी देश-विदेश में इस शक्तिपीठ के महत्व की चर्चा होती है। ऐसे में इन पवित्र स्थलों को और बेहतर बनाना सरकार की प्राथमिकता है।

कॉरिडोर निर्माण से मंदिर क्षेत्र का सौंदर्यीकरण होगा, आवागमन सुगम बनेगा और श्रद्धालुओं को दर्शन में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। साथ ही यह परियोजना पटना को धार्मिक पर्यटन के बड़े केंद्र के रूप में स्थापित करने में अहम भूमिका निभाएगी।

सरकार का मानना है कि इस शक्ति कॉरिडोर के बनने से न सिर्फ आस्था को मजबूती मिलेगी, बल्कि स्थानीय रोजगार और पर्यटन को भी नया आयाम मिलेगा।

👉 बड़ी पटनदेवी कॉरिडोर पटना सिटी की पहचान को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।

Search
Menu
Theme
Share
Additional JS