0
Translate
Home  ›  Sports

हिमालय रेजिडेंशियल स्कूल उमैराबाद के खिलाड़ियों का जलवा, कबड्डी और वॉलीबॉल में रहा दबदबा

अरवल, बिहार। "मेरा युवा भारत" कार्यक्रम के तहत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित समूह प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में हिमालय रेजिडेंशियल स्कूल, उमैराबाद (अरवल) के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया। शिवदेनी शॉ कॉलेज खेल मैदान, कलेर (अरवल) में सम्पन्न इस प्रतियोगिता में स्कूल की गर्ल्स कबड्डी टीम और पुरुष वॉलीबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया।

प्रतियोगिता के दौरान कबड्डी के मैदान पर हिमालयन रेजिडेंशियल स्कूल की छात्राओं ने शुरुआत से ही मजबूत पकड़ बनाए रखी। तीव्र गति, सटीक रेड और बेहतरीन रक्षा कौशल के दम पर उन्होंने प्रतिद्वंद्वी टीमों को लगातार मात दी। फाइनल मैच में टीम ने बेहतरीन तालमेल और आत्मविश्वास दिखाते हुए जीत दर्ज की। उनके जबरदस्त प्रदर्शन की बदौलत गर्ल्स कबड्डी टीम को विजेता घोषित किया गया।

वहीं पुरुष वॉलीबॉल टीम ने भी अपनी प्रभावशाली खेल-कौशल से सबको प्रभावित किया। टीम की सर्विस, स्मैश और ब्लॉक्स ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। शुरुआत से लेकर फाइनल मुकाबले तक खिलाड़ियों ने अनुशासन और रणनीति का बेहतरीन संतुलन दिखाया। निर्णायक सेट में टीम ने जोरदार वापसी करते हुए चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। इस जीत के साथ ही पुरुष वॉलीबॉल टीम को भी प्रतियोगिता का विजेता घोषित किया गया।

खिलाड़ियों के प्रदर्शन से उत्साहित विद्यालय परिवार ने इसे संस्थान की वर्षों की खेल संस्कृति और प्रशिक्षण व्यवस्था का परिणाम बताया। विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, प्रशिक्षकों का मार्गदर्शन और अभिभावकों का सहयोग ही इन उत्कृष्ट उपलब्धियों का आधार है। उन्होंने खिलाड़ियों को भविष्य में जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के आयोजकों ने भी विजेता टीमों को सम्मानित किया और कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हिमालय रेजिडेंशियल स्कूल, उमैराबाद के दोनों टीमों की जीत ने क्षेत्र का मान बढ़ाया है और युवा खिलाड़ियों को नई ऊर्जा तथा प्रेरणा प्रदान की है।

Search
Menu
Theme
Share
Additional JS