0
Translate
Home  ›  National

अरवल में शीतलहर को लेकर प्रशासन अलर्ट, डीएम ने सभी विभागों को तैयारी तेज करने का दिया निर्देश


अरवल। जिले में बढ़ती ठंड और शीतलहर के संभावित प्रभावों को देखते हुए समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम श्री रवि प्रकाश चौहान की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में शीतलहर/ठंड से जनजीवन की सुरक्षा, बचाव और संवेदनशील क्षेत्रों में आवश्यक तैयारी संबंधी निर्देश दिए गए।

डीएम ने बताया कि अगले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट की आशंका है, जिससे गरीब, निराश्रित और खुले में रहने वाले लोगों के लिए खतरा बढ़ सकता है। इसको देखते हुए सभी नगर एवं प्रखंड स्तर पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया। विशेषकर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मंदिर परिसर, सार्वजनिक स्थल तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अलाव जलाने और उसकी नियमित मॉनिटरिंग करने को कहा गया है।

स्वास्थ्य विभाग को ठंड से संबंधित बीमारियों के उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में विशेष तैयारी रखने, दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त टीम तैनात करने का निर्देश दिया गया। वहीं, पशुपालन विभाग को पशुओं के लिए चारा, पानी और आश्रय की समुचित व्यवस्था पर नजर रखने को कहा गया।

डीएम ने बिजली विभाग को निर्देश दिया कि ठंड के समय बिजली आपूर्ति बाधित न हो, इसके लिए मरम्मत टीमों को 24 घंटे सक्रिय रखा जाए। सामाजिक कल्याण विभाग को वृद्धजन, विधवा एवं निशक्त व्यक्तियों को समय पर राहत सामग्री उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया। नगर परिषद और पंचायतों को स्कूलों तथा सार्वजनिक स्थलों में साफ-सफाई एवं आवारा पशुओं पर नियंत्रण बढ़ाने को कहा गया।

शिक्षा विभाग को ठंड बढ़ने की स्थिति में स्कूलों के समय में परिवर्तन और बच्चों को आवश्यक निर्देश देने के संबंध में तैयारी रखने को कहा गया।

अंत में डीएम ने सभी अधिकारियों को सतर्क रहते हुए शीतलहर से जन-जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करने और किसी भी आपदा की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
Search
Menu
Theme
Share
Additional JS