0
Translate
Home  ›  Ajab Gajab

बदायूं में घरेलू विवादों ने लिया गंभीर रूप, पति को ठंड में बितानी पड़ी रात, दूसरे मामले में पिता को घर से निकाला

बदायूं। तहसील बिसौली क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में घरेलू विवादों ने उस समय गंभीर मोड़ ले लिया, जब पारिवारिक कहासुनी ने इंसानियत और रिश्तों की मर्यादा को पीछे छोड़ दिया। दोनों ही मामलों में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद हालात काबू में आ सके।

पहला मामला दबतोरी क्षेत्र के एक गांव का है, जहां बुधवार रात बरेली से मेहनत-मजदूरी कर लौटे युवक का पत्नी से घरेलू काम को लेकर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि पत्नी ने पति को घर से बाहर निकालकर अंदर से कुंडी लगा ली और तीन बच्चों के साथ घर के अंदर सो गई। कड़ाके की ठंड में पति पूरी रात घर के बाहर बैठा रहा और दरवाजा खोलने की मिन्नतें करता रहा, लेकिन पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला।

मजबूर होकर युवक ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी, हालांकि रात भर उसे खुले आसमान के नीचे ही गुजरना पड़ा। सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद पति को घर के अंदर प्रवेश मिल सका। पुलिस के अनुसार, पत्नी ठंड के मौसम में पति के बाहर काम पर जाने का विरोध कर रही थी, जबकि पति काम पर जाने को लेकर अड़ा हुआ था, इसी कारण विवाद उत्पन्न हुआ।

दूसरा मामला भी दबतोरी क्षेत्र के ही एक अन्य गांव का है, जहां शराब के नशे में धुत एक युवक ने हदें पार कर दीं। गुरुवार देर रात शराब पीकर घर पहुंचे युवक ने विवाद के बाद अपने ही पिता को घर से बाहर निकाल दिया। इतना ही नहीं, उसने पत्नी और दो बच्चों को कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगा दिया और फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलने पर दबतोरी चौकी इंचार्ज पुष्पेन्द्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ताला खुलवाकर महिला और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। बाद में युवक को बुलाकर उससे पिता से माफी मंगवाई गई और समझाइश देकर पारिवारिक विवाद को शांत कराया गया।

इन दोनों घटनाओं ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि छोटे-छोटे घरेलू विवाद किस तरह गंभीर रूप ले सकते हैं। पुलिस का कहना है कि पारिवारिक मामलों में संयम और आपसी संवाद बेहद जरूरी है, ताकि ऐसे हालात दोबारा न उत्पन्न हों।

Search
Menu
Theme
Share
Additional JS