0
Translate
Home  ›  National

ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण: डीएम और एसपी ने चुनावी तैयारियों की ली विस्तृत समीक्षा


अरवल। आगामी चुनावी प्रक्रियाओं को लेकर अरवल जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सक्रिय दिख रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिला पदाधिकारी श्रीमती अमृता बैंस एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार द्वारा संयुक्त रूप से अरवल स्थित ईवीएम वेयरहाउस का औचक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे, जिससे पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके।

निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने वेयरहाउस तथा स्ट्रांग रूम के संपूर्ण प्रबंधन की बारीकी से समीक्षा की। अधिकारियों ने ईवीएम एवं वीवीपैट के भौतिक स्थिति, सुरक्षा व्यवस्था, स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, सुरक्षा बलों की तैनाती तथा प्रवेश-निकास रजिस्टर की जांच की। इसके अलावा आपदा प्रबंधन से जुड़े आवश्यक उपकरण, अग्निशमन के संसाधन और संचार उपकरणों की उपलब्धता का भी अवलोकन किया गया। अधिकारियों ने सभी व्यवस्था निर्धारित मानकों के अनुरूप पाई और संतोष व्यक्त किया।

इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी स्ट्रांग रूम और वेयरहाउस से जुड़े प्रत्येक चरण की पूरी जानकारी दी गई तथा उन्हें अवलोकन करवाया गया। जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। सभी सीसीटीवी कैमरे एवं निगरानी उपकरण सतत कार्यशील रहें, सुरक्षा बलों की उपस्थिति सुनिश्चित हो तथा स्ट्रांग रूम एवं वेयरहाउस की स्वच्छता व सुरक्षा मानकों का पूर्ण पालन किया जाए।

जिला प्रशासन का कहना है कि चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से ईवीएम वेयरहाउस का नियमित निरीक्षण जारी रहेगा ताकि किसी भी प्रकार की बाधा या शंका की स्थिति उत्पन्न न हो।
Search
Menu
Theme
Share
Additional JS