बोधगया में रसगुल्ले को लेकर बवाल: दूल्हा-दुल्हन पक्ष में मारपीट, मंडप तक पहुंचे विवाद में शादी रद्द
गया (बिहार)। बोधगया में एक शादी समारोह उस समय रणक्षेत्र में बदल गया, जब रसगुल्ले की कमी को लेकर दूल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच जमकर मारपीट हो गई। 29 नवंबर को हुए इस घटनाक्रम का वीडियो अब सामने आया है, जिसमें दोनों पक्ष एक-दूसरे पर कुर्सियाँ, प्लेटें और जो हाथ लगा वही फेंकते दिखाई दे रहे हैं। मामला इतना बढ़ गया कि मंडप में बैठकर होने वाला विवाह भी रद्द करना पड़ा। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच में जुटी है।
रसगुल्ले की कमी से शुरू हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, बोधगया के एक निजी होटल में शादी समारोह का आयोजन किया गया था। बारात पहुंचने के बाद खाना परोसा जा रहा था। इसी दौरान मिठाई कम पड़ने को लेकर बाराती और घराती के बीच कहासुनी शुरू हो गई। कुछ ही मिनटों में मामूली तकरार ने इतना तूल पकड़ लिया कि मामला हाथापाई में बदल गया। आरोप है कि दोनों तरफ से लात-घूंसे चले, कुर्सियों से वार हुआ और होटल परिसर में भगदड़ जैसा माहौल बन गया। झगड़े में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
विवाह रद्द, मंडप तक पहुंचा तनाव
घटना के वक्त जयमाला सहित अधिकतर रस्में पूरी की जा चुकी थीं और सिर्फ मंडप में फेरे होना बाकी थे। लेकिन रसगुल्ले को लेकर शुरू हुआ हंगामा इतना बढ़ गया कि शादी ही टूट गई। मारपीट और हंगामे को देखते हुए होटल प्रबंधन ने भी बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन नतीजा नहीं निकला।
दूल्हा पक्ष का आरोप: दहेज का झूठा केस दर्ज कराया
दूल्हा के पिता महेंद्र प्रसाद ने आरोप लगाया कि विवाद केवल मिठाई को लेकर हुआ था, लेकिन दुल्हन पक्ष ने उन पर दहेज मांगने का झूठा आरोप लगा दिया है। उनका कहना है कि मुकदमा दर्ज होने के बावजूद वे शादी कराने के लिए तैयार थे, परंतु लड़की पक्ष ने तैयार होने से इनकार कर दिया।
दूल्हा की मां मुन्नी देवी ने भी आरोप लगाया कि जब दोनों पक्ष समझौते की कोशिश कर रहे थे, तभी लड़की पक्ष के परिजन शादी में लाए गए जेवर और सामान उठाकर दुल्हन के साथ होटल से निकल गए।
लड़की पक्ष का पलटवार: 2 लाख अतिरिक्त दहेज की मांग
दूसरी ओर, लड़की पक्ष ने 1 दिसंबर को बोधगया थाने में दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया। लड़की के पिता का आरोप है कि शादी में पहले ही 10 लाख रुपये दिए गए थे, लेकिन जयमाला के दौरान दूल्हा पक्ष ने 2 लाख रुपये अतिरिक्त की मांग की। उनका कहना है कि यह मांग न मानने पर विवाद और मारपीट की स्थिति पैदा हुई।
पुलिस जांच जारी
दोनों परिवारों की ओर से मामले में FIR दर्ज कराई गई है। पुलिस का कहना है कि CCTV फुटेज और गवाहों के आधार पर घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। फिलहाल दोनों पक्ष एक-दूसरे को दोषी ठहरा रहे हैं और विवाद की असल वजह क्या थी, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
शादी के माहौल में मिठाई की कमी से शुरू हुआ विवाद इस कदर बढ़ेगा कि रिश्ता ही टूट जाएगा—यह बात अब इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।