ABVP अरवल इकाई ने समरसता दिवस पर भव्य खेल प्रतियोगिता का किया आयोजन
अरवल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की अरवल इकाई ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की महापरिनिर्वाण दिवस पर मनाए जाने वाले समरसता दिवस के अवसर पर एक भव्य खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया। यह आयोजन हिमालयलय रेजिडेंशियल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में हुआ, जिसमें जिले के विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक समरसता, एकता और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका को सुदृढ़ करना था।
कार्यक्रम का उद्घाटन ABVP अरवल इकाई के जिला संयोजक अमर कृति ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि समरसता दिवस हमें यह संदेश देता है कि समाज की एकता ही राष्ट्र की मजबूती की नींव है। उन्होंने कहा कि खेल न सिर्फ मनोरंजन का माध्यम है बल्कि यह युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और सकारात्मक सोच को भी बढ़ावा देता है। ABVP का मूल मंत्र ‘छात्र शक्ति–राष्ट्र शक्ति’ इसी सोच को आगे बढ़ाने का कार्य करता है।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हिमालयलय रेजिडेंशियल पब्लिक स्कूल के संचालक रंजीत कुमार सिंह और विद्यालय प्रभारी आदित्य सर ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन सामाजिक समरसता को मजबूत करते हैं और युवाओं को प्रेरित करते हैं कि वे राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जगदम्बा क्लब अरवल विजेता बना, जबकि उपविजेता खानगाह क्लब अरवल रहा। वहीं छात्राओं की कबड्डी प्रतियोगिता में रानी कर्णावती क्लब उमेराबाद ने बाजी मारी और रानी पद्मावती क्लब अरवल उपविजेता रहा। विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
ABVP अरवल इकाई के खेलो भारत जिला प्रमुख प्रिंस राज सोनी ने बताया कि यह आयोजन बाबा साहब के विचारों को युवाओं तक पहुंचाने का प्रयास है। निर्णायक की भूमिका में रौशन कुमार और विकास कुमार शर्मा उपस्थित रहे।