0
Translate
Home  ›  National

युवा उत्सव और विज्ञान मेला 2025 की तैयारी तेज, कला–संस्कृति विभाग की समीक्षा बैठक में बनी कार्ययोजना


अरवल। जिला स्तरीय युवा उत्सव 2025 और विज्ञान मेला 2025 की तैयारियों को गति देने के लिए मंगलवार को जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा के निर्देशानुसार आयोजित की गई, जिसमें जिले के संगीत, कला, नृत्य एवं विज्ञान विषय के शिक्षक बड़ी संख्या में शामिल हुए। बैठक का उद्देश्य सभी कार्यक्रमों को समयबद्ध और सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करना था।

बैठक में सबसे पहले दिनवार कार्यक्रम का विस्तृत खाका प्रस्तुत किया गया। 5 दिसंबर को समूह लोक नृत्य और समूह लोक गीत प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 6 दिसंबर को कथा लेखन, भाषण प्रतियोगिता, वाद–विवाद, चित्रांकन सहित अन्य सांस्कृतिक प्रतियोगिताएँ होंगी। 8 दिसंबर को जिला स्तरीय विज्ञान मेला राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय (GEC) अरवल में आयोजित किया जाएगा। विज्ञान मेले की सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया गया।

सभी शिक्षकों को उनकी जिम्मेदारियों के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों में समन्वय हेतु नियुक्त किया गया। विद्यालयों में प्रतिभागियों के चयन, अभ्यास और प्रशिक्षण के लिए तिथियाँ निर्धारित की गईं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रतिभागियों की अंतिम सूची 4 दिसंबर तक तथा विज्ञान मेला प्रोजेक्ट का पंजीकरण 6 दिसंबर तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

बैठक में उपस्थित प्रमुख शिक्षकों में संगीत शिक्षक मनीष कुमार शर्मा, कला शिक्षक पेचम माल, विज्ञान शिक्षक राकेश कुमार सहित कई विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएँ शामिल रहे। जिला प्रशासन ने सभी शिक्षकों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक छात्रों को प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु प्रेरित करें, ताकि कार्यक्रम को व्यापक स्तर पर सफल बनाया जा सके।

जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी ने कहा कि युवा उत्सव और विज्ञान मेला न केवल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हैं, बल्कि विद्यार्थियों में रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच का विकास भी सुनिश्चित करते हैं। प्रशासन ने इन आयोजनों को सफल और पूर्ण बनाने के लिए सभी विभागों को संयुक्त रूप से कार्य करने का निर्देश दिया है।


Search
Menu
Theme
Share
Additional JS