0
Translate
Home  ›  National

अरवल : +2 उच्च विद्यालय वलिदाद में एनसीसी प्रशिक्षण का निरीक्षण, कैडेटों के अनुशासन की सराहना


अरवल। कलेर प्रखंड क्षेत्र स्थित +2 उच्च विद्यालय वलिदाद में गुरुवार को 13 बिहार बटालियन एनसीसी, औरंगाबाद की टीम ने कैडेटों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का विस्तृत निरीक्षण किया। प्रशिक्षण मूल्यांकन के लिए पहुंचे कमांडिंग ऑफिसर प्रदीप कुमार तकक्षक, रमेश पात्रा, सूबेदार मेजर अवनीश कुमार तथा कंपनी हवलदार मेजर ने कैडेटों के ड्रिल, परेड, कक्षा संचालन और कौशल विकास सत्रों की गहन समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कैडेटों के अनुशासन, तत्परता और ऊर्जा की विशेष प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि विद्यालय की एनसीसी इकाई बेहतर प्रदर्शन कर रही है और कैडेटों में नेतृत्व क्षमता, टीमवर्क तथा शारीरिक दक्षता का स्पष्ट विकास दिखाई दे रहा है। निरीक्षण टीम ने कैडेटों को आगामी कैंप में 100 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के साथ-साथ उच्च स्तर के प्रदर्शन को बनाए रखने की प्रेरणा भी दी।

अधिकारियों ने प्रशिक्षण के लिए उपलब्ध कराई गई सुविधाओं, रिफ्रेशमेंट और मैदान प्रबंधन की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बेहतर प्रशिक्षण माहौल से कैडेटों का मनोबल बढ़ता है और उनका प्रदर्शन भी निखरता है। निरीक्षण टीम ने विद्यालय प्रशासन द्वारा किए गए प्रबंधों को संतोषजनक बताया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव कुमार और एएनओ मोना कुमारी को एनसीसी संचालन में उत्कृष्ट भूमिका निभाने के लिए बधाई दी गई। अधिकारियों ने कहा कि विद्यालय में एनसीसी इकाई को और सुदृढ़ करने के प्रयासों को जारी रखा जाएगा, जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थी राष्ट्रीय कैडेट कोर से जुड़कर अनुशासन, देशभक्ति और सेवा भावना का विकास कर सकें।

विद्यालय प्रबंधन और एनसीसी टीम की उपस्थिति में संपन्न यह निरीक्षण कार्यक्रम कैडेटों के लिए प्रोत्साहन का बड़ा माध्यम साबित हुआ।


Search
Menu
Theme
Share
Additional JS