0
Translate
Home  ›  National

अरवल में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ, 1.02 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी दवा

अरवल। जिले में बच्चों को पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से सुरक्षित रखने के लिए मंगलवार को पल्स पोलियो अभियान का विधिवत शुभारंभ किया गया। जिला पदाधिकारी श्रीमती अमृषा बैंस ने सदर अस्पताल, अरवल परिसर से नवजात बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाकर अभियान की शुरुआत की।

यह अभियान 16 दिसंबर से 20 दिसंबर 2025 तक पूरे जिले में चलाया जाएगा। इस दौरान शून्य से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को अनिवार्य रूप से पोलियो की खुराक दी जाएगी, ताकि जिले को पोलियो मुक्त बनाया जा सके।

घर-घर पहुंचेगी स्वास्थ्य टीम
अभियान के तहत जिले के कुल 1,29,245 लक्षित घरों को आच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है, जिनमें 1,02,918 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इसके लिए कुल 255 टीमों का गठन किया गया है, जो घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक देंगी।

कोई भी बच्चा न छूटे, विशेष निगरानी
जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि अभियान के दौरान यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे। बूथ, घर-घर भ्रमण और ट्रांजिट टीमों के माध्यम से शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने पर जोर दिया गया है।

अभिभावकों से की गई अपील
डीएम ने अभिभावकों से अपील की कि वे अभियान में सक्रिय सहयोग करें और निर्धारित तिथियों के भीतर अपने बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलवाएं, ताकि उनका भविष्य सुरक्षित रह सके।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, चिकित्सक, एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने आपसी समन्वय और पूर्ण समर्पण के साथ अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।

👉 पल्स पोलियो अभियान: एक कदम, बच्चों का सुरक्षित भविष्य

Search
Menu
Theme
Share
Additional JS