अरवल नगर परिषद में भाकपा माले द्वारा रसीदपुर और अहियापुर लोकल सम्मेलन संपन्न
"अरवल: भाकपा माले द्वारा अरवल नगर परिषद के रसीदपुर और अहियापुर में लोकल कमेटी सम्मेलन का आयोजन किया गया।"
अरवल: भाकपा माले द्वारा अरवल नगर परिषद के रसीदपुर और अहियापुर में लोकल कमेटी सम्मेलन का आयोजन किया गया। रसीदपुर के पंचायत भवन में आयोजित अहियापुर लोकल कमेटी के चौथे सम्मेलन के साथ-साथ रसीदपुर लोकल कमेटी का सम्मेलन भी संपन्न हुआ। सम्मेलन में अरवल माले के जिला सचिव कामरेड जितेंद्र यादव, अरवल ग्रामीण प्रखंड सचिव कामरेड महेंद्र प्रसाद, नगर कमेटी सचिव नंदकिशोर कुमार और रमाकांत कुमार ने भाग लिया।
इस अवसर पर अहियापुर लोकल कमेटी में 9 साथियों का चयन किया गया, जिनमें इंदल पासवान को सचिव चुना गया, जबकि रसीदपुर लोकल कमेटी के सचिव के रूप में संजय यादव का चयन हुआ। रसीदपुर लोकल कमेटी में कुल 11 सदस्य शामिल किए गए।
सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए जिला सचिव कामरेड जितेंद्र यादव ने भाजपा सरकार की नीतियों और देशभर में चल रही संघर्षों के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नई शिक्षा नीति और अन्य मुद्दों से छात्रों, किसानों, श्रमिकों और मुस्लिम समुदाय को गहरा नुकसान हो रहा है। इसके अलावा, उन्होंने भाजपा के 'विपक्ष मुक्त भारत' अभियान और अन्य विरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने की आवश्यकता पर बल दिया।
जितेंद्र यादव ने अरवल में जाम की समस्या, स्वास्थ्य, शिक्षा और दुकानदारों के मुद्दों पर भी बात की। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं को लेकर लगातार संघर्ष किया जा रहा है, जिसके परिणामस्वरूप बालू ट्रक को दिन में नो एंट्री और अरवल में 10 किलोमीटर तक बाईपास की स्वीकृति मिली। इसके साथ ही उन्होंने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर भी जोर दिया और पार्टी के सभी स्तरों पर संगठन को मजबूत करने की आवश्यकता जताई।
उन्होंने सोशल मीडिया के प्रभावी उपयोग की भी बात की, ताकि पार्टी का संदेश व्यापक रूप से फैल सके और सभी ब्रांच सचिवों को सोशल मीडिया से जोड़ने की बात की।
इस सम्मेलन में पार्टी के सभी सदस्य सक्रिय रूप से शामिल हुए और अपनी भूमिका निभाई।