0
Translate
Home  ›  अरवल  ›  बिहार समाचार

जदयू जिलाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने दिवंगत जीतन शर्मा के परिजनों से की मुलाकात, दी सांत्वना

"अरवल: जदयू जिलाध्यक्ष मिथलेश कुमार दिल्ली में आयोजित प्रशिक्षण शिविर से लौटते हीं सबसे पहले अपने घर न जाकर नाथ खसरा पहुंचे, जहाँ उन्होंने हाल ही में"

जदयू जिलाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने दिवंगत जीतन शर्मा के परिजनों से की मुलाकात, दी सांत्वना

अरवल: जदयू जिलाध्यक्ष मिथलेश कुमार दिल्ली में आयोजित प्रशिक्षण शिविर से लौटते हीं सबसे पहले अपने घर न जाकर नाथ खसरा पहुंचे, जहाँ उन्होंने हाल ही में सड़क दुर्घटना में मृत जदयू जिला उपाध्यक्ष जीतन शर्मा के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।


इस मौके पर जदयू कलेर प्रखंड अध्यक्ष पिंटू निषाद, हम पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा, रालोसपा (रालोमो) जिला अध्यक्ष रविंद्र राम, जदयू नेता सुनील सिंह, जदयू जिला उपाध्यक्ष विजय सिंह और छात्र जदयू जिलाध्यक्ष सुजीत मौर्य भी मौजूद थे।


जिलाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने जीतन शर्मा को कर्मठ और निष्ठावान नेता बताते हुए कहा कि पार्टी ने एक जुझारू सिपाही को खो दिया है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।


समाज में उनकी सक्रिय भूमिका और सेवा भाव को याद करते हुए उपस्थित नेताओं ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके योगदान को याद किया।

एक टिप्पणी भेजें
Search
Menu
Theme
Share
Additional JS