0
Translate
Home  ›  अरवल  ›  बिहार समाचार

जन सुराज पार्टी के विस्तार अभियान के तहत ग्राम इटवा में हुई बैठक, दर्जनों लोगों ने थामा पार्टी का दामन

"अरवल। जन सुराज पार्टी के प्रदेश कोर कमिटी के सदस्य एवं पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष श्री रंजय कुमार के नेतृत्व में आज अरवल प्रखंड के ग्राम इटवा में एक अहम"

जन सुराज पार्टी के विस्तार अभियान के तहत ग्राम इटवा में हुई बैठक, दर्जनों लोगों ने थामा पार्टी का दामन

अरवल। जन सुराज पार्टी के प्रदेश कोर कमिटी के सदस्य एवं पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष श्री रंजय कुमार के नेतृत्व में आज अरवल प्रखंड के ग्राम इटवा में एक अहम बैठक आयोजित की गई। यह बैठक जन सुराज पार्टी के विस्तार अभियान के तहत रखी गई थी।


बैठक के दौरान गांव के दर्जनों लोगों ने जन सुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और पार्टी की विचारधारा के साथ जुड़ने की प्रतिबद्धता जाहिर की। कार्यक्रम में श्री रंजय कुमार ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जन सुराज पार्टी बिहार में एक नई राजनीति की शुरुआत कर रही है, जिसका मूल उद्देश्य सुशासन, पारदर्शिता और आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित करना है।


इस मौके पर उन्होंने पार्टी के सूत्रधार आदरणीय प्रशांत किशोर जी द्वारा आगामी जन सुराज उद्घोष सभा को सफल बनाने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि यह सभा प्रदेश के विकास और बदलाव की दिशा तय करेगी, जिसमें अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी जरूरी है।


बैठक में ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और पार्टी के अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

Search
Menu
Theme
Share
Additional JS