0
Translate
Home  ›  अरवल  ›  बिहार समाचार

अरवल से बड़ी खबर: जयपुर गांव की दुलारी देवी और बबन बिगहा के टुनटून के भगिना की हालत गंभीर, पटना में भर्ती

"अरवल जिला के जयपुर गांव की रहने वाली दुलारी देवी की अचानक तबीयत बिगड़ गई, वहीं बबन बिगहा निवासी टुनटून के भगिना लाइन से जल जाने के कारण गंभीर रूप से"

अरवल से बड़ी खबर: जयपुर गांव की दुलारी देवी और बबन बिगहा के टुनटून के भगिना की हालत गंभीर, पटना में भर्ती

अरवल जिला के जयपुर गांव की रहने वाली दुलारी देवी की अचानक तबीयत बिगड़ गई, वहीं बबन बिगहा निवासी टुनटून के भगिना लाइन से जल जाने के कारण गंभीर रूप से झुलस गया। दोनों को बेहतर इलाज के लिए पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


घटना की जानकारी मिलते ही सांसद प्रतिनिधि राजू रंजन पासवान अस्पताल पहुंचकर दोनों पीड़ितों का हालचाल लिया और परिजनों को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।


मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी में रखकर इलाज कर रही है। सांसद प्रतिनिधि के दौरे से परिजनों को कुछ राहत और उम्मीद मिली है।

एक टिप्पणी भेजें
Search
Menu
Theme
Share
Additional JS