0
Translate
Home  ›  अरवल  ›  पटना  ›  बिहार समाचार

पटना में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास द्वारा रमजान के अवसर पर आयोजित दावते-इफ्तार पार्टी

"पटना: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश कार्यालय, 01 व्हीलर रोड, पटना में रमजान माह के पावन अवसर पर दावते-इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया।"

पटना में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास द्वारा रमजान के अवसर पर आयोजित दावते-इफ्तार पार्टी

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश कार्यालय, 01 व्हीलर रोड, पटना में रमजान माह के पावन अवसर पर दावते-इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिहार लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश प्रभारी और जमुई लोकसभा के लोकप्रिय सांसद माननीय श्री अरुण भारती जी को पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री सत्येन्द्र रंजन ने बुके देकर बधाई और शुभकामनाएं दीं।


इस मौके पर प्रदेश महासचिव आदरणीय श्री सुनील यादव भी उपस्थित रहे। उन्होंने रमजान के इस विशेष अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी और इस पवित्र माह की अहमियत पर प्रकाश डाला।


कार्यक्रम में पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भाग लिया और माहौल को धार्मिक सौहार्द्र से भरपूर बनाया।

Search
Menu
Theme
Share
Additional JS