0
Translate
Home  ›  अरवल  ›  बिहार समाचार

Breaking News: कॉलेज में एग्जाम के दौरान छात्रा ने खाया ज़हरीला पदार्थ

"अरवल: गोदानी सिंह कॉलेज में आज सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब रानी कुमारी नाम की एक छात्रा ने एग्जाम के दौरान ज़हरीला पदार्थ खा लिया।"

Breaking News: कॉलेज में एग्जाम के दौरान छात्रा ने खाया ज़हरीला पदार्थ

अरवल: गोदानी सिंह कॉलेज में आज सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब रानी कुमारी नाम की एक छात्रा ने एग्जाम के दौरान ज़हरीला पदार्थ खा लिया। घटना सुबह करीब 8:30 बजे की है, जब रानी कुमारी, जो कि मल्ही पत्ती की निवासी है और लोटन राम की बेटी है, परीक्षा देने आई थी।


सूत्रों के अनुसार, जैसे ही रानी ने ज़हरीला पदार्थ खाया, कॉलेज में मौजूद होमगार्ड के जवानों ने तुरंत उसकी मदद की और उसे सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया। अस्पताल में उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है, और डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज जारी है।


इस घटना ने कॉलेज में हड़कंप मचा दिया है, और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। छात्रा के परिवार को भी सूचित कर दिया गया है। स्थानीय लोगों और छात्रों में इस घटना को लेकर चिंता और शोक का माहौल है। 

Search
Menu
Theme
Share
Additional JS