Arwal News: बिहार लेनिन अमर शहीद जगदेव बाबु के प्रतिमा पर माल्यार्पण
"अरवल जिले के कुर्था में बिहार लेनिन अमर शहीद जगदेव बाबु की प्रतिमा पर आज श्रद्धांजलि अर्पित की गई।"
अरवल जिले के कुर्था में बिहार लेनिन अमर शहीद जगदेव बाबु की प्रतिमा पर आज श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर उमेश पासवान, जिलाध्यक्ष राजद दलित प्रकोष्ठ, राजीव रंजन, सांसद प्रतिनिधि, और अन्य कई प्रमुख लोग उपस्थित थे। सभी ने शहीद जगदेव बाबु की जयंती के मौके पर उनकी वीरता और योगदान को याद करते हुए माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
