0
Translate
Home  ›  अरवल  ›  बिहार समाचार

Arwal News: उमैराबाद परीक्षा केंद्र पर छात्र के साथ मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का आरोप

"अरवल: 18 फरवरी 2025 को मैट्रिक परीक्षा देने उमैराबाद परीक्षा केंद्र पहुंचे हिमांशु कुमार नामक छात्र ने केंद्र पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का आरोप"

Arwal News: उमेराबाद परीक्षा केंद्र पर छात्र के साथ मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का आरोप

अरवल: 18 फरवरी 2025 को मैट्रिक परीक्षा देने उमैराबाद परीक्षा केंद्र पहुंचे हिमांशु कुमार नामक छात्र ने केंद्र पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। हिमांशु ने अपनी शिकायत में कहा कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते समय उनके आधार कार्ड की जांच के दौरान दो शिक्षकों ने उन्हें स्कॉलर बताते हुए पिटाई की और केंद्र प्रमुख के पास ले जाकर भी उन्हें मारा।


हिमांशु का आरोप है कि परीक्षा केंद्र में उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया और जब उसने अपनी स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की, तो उसे और अधिक पिटाई की गई। हिमांशु ने कहा कि उसके साथ हुए इस व्यवहार के कारण वह परीक्षा ठीक से नहीं लिख पाया और मानसिक तनाव के कारण उसका प्रदर्शन प्रभावित हुआ।


हिमांशु कुमार ने जिला शिक्षक पदाधिकारी को पत्र लिखकर इस घटना की जांच करने और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि वह गलत छात्र पाए जाते हैं, तो उन्हें सजा दी जाए, और यदि ऐसा नहीं है, तो उन्हें न्याय मिले।


हिमांशु ने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि परीक्षा केंद्र पर जो बर्ताव उसके साथ किया गया, उससे उसकी परीक्षा में ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई हुई और परिणामस्वरूप वह परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने में असमर्थ रहा।


यह घटना परीक्षा केंद्रों पर छात्रों के साथ होने वाले अनुशासन और उनके अधिकारों को लेकर गंभीर सवाल उठाती है।

एक टिप्पणी भेजें
Search
Menu
Theme
Share
Additional JS