बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर जानलेवा हमला, एसडीओ समेत 3 घायल
"पटना से सटे मसौढ़ी के बेर्रा पंचायत के बोधीबीघा गांव में बुधवार की सुबह बिजली विभाग की टीम पर जानलेवा हमला किया गया।"
पटना से सटे मसौढ़ी के बेर्रा पंचायत के बोधीबीघा गांव में बुधवार की सुबह बिजली विभाग की टीम पर जानलेवा हमला किया गया। छापेमारी के दौरान बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमला हुआ, जिससे टीम के सदस्य जान बचाने के लिए मौके से भागने लगे। इस हमले में बिजली एसडीओ अनिल कुमार समेत तीन कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। एसडीओ को चार टांके लगे हैं, जबकि एक अन्य कर्मचारी को भी चार टांके लगे हैं।
