0
Translate
Home  ›  अरवल  ›  बिहार समाचार

Breaking News: अरवल पुलिस ने की बड़ी शराब बरामदगी, 290.25 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त

"अरवल: अरवल पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है।"

Breaking News: अरवल पुलिस ने की बड़ी शराब बरामदगी, 290.25 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त

अरवल: अरवल पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से लाकर शहर तेलपा बाजार में एक पिकअप वाहन में शराब लदी हुई है।


पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, अरवल के नेतृत्व में शहर तेलपा थाना पुलिस और सशस्त्र बल ने त्वरित कार्रवाई की। पुलिस ने शहर तेलपा बाजार में पिकअप वाहन की जांच की, तो उसमें 290.25 लीटर अंग्रेजी शराब पाई गई।


जिसकी विवरणी इस प्रकार है।:-


Breaking News: अरवल पुलिस ने की बड़ी शराब बरामदगी, 290.25 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त


वाहन की विधिवत तलाशी के दौरान यह शराब बरामद की गई। इस संबंध में शहर तेलपा थाना में कांड संख्या 16/2025, दिनांक 17.02.2025 के तहत धारा 30(ए) बिहार मद्यनिषेध उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के तहत मामला दर्ज किया गया है।


बरामद शराब के साथ एक चार चक्का पिकअप वाहन (रजिस्ट्रेशन नंबर BR26GC3650) भी जब्त किया गया है। पुलिस द्वारा मामले की आगे की जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें
Search
Menu
Theme
Share
Additional JS