RTI BIHAR NEWS की खबर पर 12 घंटे में प्रशासन का एक्शन, कोरियम खेल ग्राउंड को किया बहाल
"आरवल जिला के कोरियम गांव में स्थित कोरियम फील्ड, जो गांव की पहचान और आस-पास के क्षेत्रों के लिए खेलकूद तथा नौकरी की तैयारी का मुख्य स्थल है,"
अरवल जिला के कोरियम गांव में स्थित कोरियम फील्ड, जो गांव की पहचान और आस-पास के क्षेत्रों के लिए खेलकूद तथा नौकरी की तैयारी का मुख्य स्थल है, एक बार फिर सुर्खियों में है। हाल ही में इस ग्राउंड में मनरेगा के तहत कुछ कार्यों के लिए JCB मशीन से गड्ढे खोदने की जानकारी सामने आई थी, जिससे गांव के लोगों और खिलाड़ियों में चिंता का माहौल था।
