0
Translate
Home  ›  अरवल  ›  बिहार समाचार

अरवल में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान और स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा बैठक आयोजित

"अरवल: जिला पदाधिकारी श्री कुमार गौरव की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में फाइलेरिया सर्वजन दवा सेवा कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से संबंधि"

अरवल में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान और स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा बैठक आयोजित

अरवल: जिला पदाधिकारी श्री कुमार गौरव की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में फाइलेरिया सर्वजन दवा सेवा कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से संबंधित बैठक आयोजित की गई। इस दौरान अप्रैल 2024 से दिसंबर 2024 तक स्वास्थ्य संस्थानों की गतिविधियों की समीक्षा की गई।


बैठक में जिला पदाधिकारी ने सभी स्वास्थ्य संस्थानों से दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करते समय विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया, ताकि किसी असहाय व्यक्ति के साथ अन्याय न हो। उन्होंने स्वास्थ्य संस्थानों की गुणवत्ता में सुधार की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि आमजन को समय रहते स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें और बीमारियों से बचाव किया जा सके।


जिला पदाधिकारी ने सदर अस्पताल में 24X7 सिजेरियन ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध कराने, हाइड्रोसील ऑपरेशन को शत प्रतिशत सुनिश्चित करने, और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टरों की उपस्थिति को नियमित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। इसके अलावा, भव्य पोर्टल और एचएमआईएस पोर्टल पर शतप्रतिशत डेटा प्रविष्टि करने की आवश्यकता जताई।


फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत 10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन अभियान शुरू किया जाएगा। जिला पदाधिकारी ने इस अभियान को शतप्रतिशत सफल बनाने के लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों और आशा कार्यकर्ताओं को सक्रिय रूप से involved होने का निर्देश दिया।


सिविल सर्जन ने ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एच.पी.वी.) टीकाकरण पर भी चर्चा की, जो महिलाओं में होने वाली कैंसर से बचाव में सहायक है। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे 9 से 14 वर्ष की बालिकाओं की सूची तैयार कर टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग को सौंपे।


इसके अलावा, जिला पदाधिकारी ने अरवल जिले को दिसंबर 2025 तक तपेदिक (टीबी) मुक्त बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को विशेष कार्रवाई निर्देशित किया।


बैठक में सिविल सर्जन, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Search
Menu
Theme
Share
Additional JS