0
Translate
Home  ›  अरवल  ›  बिहार समाचार

कलेर प्रखंड के मैनपुरा पंचायत में पंचायत सरकार भवन की अनदेखी पर ग्रामीणों का आक्रोश

"अरवल जिला के कलेर प्रखंड अंतर्गत मैनपुरा पंचायत के ग्रामीणों ने पंचायत सरकार भवन के बंद पड़े होने को लेकर जिला प्रशासन से नाराजगी जताई है।"

कलेर प्रखंड के मैनपुरा पंचायत में पंचायत सरकार भवन की अनदेखी पर ग्रामीणों का आक्रोश

अरवल जिला के कलेर प्रखंड अंतर्गत मैनपुरा पंचायत के ग्रामीणों ने पंचायत सरकार भवन के बंद पड़े होने को लेकर जिला प्रशासन से नाराजगी जताई है। पंचायत समिति सदस्य कपिल राम, बृजमोहन पासवान, रंजन पासवान और वार्ड संघ जिला अध्यक्ष मनीष पासवान ने कहा कि पंचायत सरकार भवन पिछले तीन महीनों से बंद पड़ा है, जबकि भवन पूरी तरह तैयार हो चुका है।


ग्रामीणों का आरोप है कि कोई भी अधिकारी वहां बैठकर जनता का काम नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। उन्होंने जिला अधिकारी से मांग की है कि पंचायत सरकार भवन को जल्द चालू किया जाए, ताकि जनता को उनकी सेवाएं मिल सकें और उनका काम सुचारू रूप से चल सके।


इस पर जिला प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।


Search
Menu
Theme
Share
Additional JS