0
Translate
Home  ›  पटना  ›  बिहार समाचार

मसौढी में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2025 की तैयारी के लिए बैठक आयोजित

"17 जनवरी 2025 को अनुमंडल पदाधिकारी मसौढी की अध्यक्षता में आगामी 26 जनवरी 2025 (गणतंत्र दिवस) के समारोह की तैयारी के लिए एक बैठक आयोजित की गई।"

मसौढी में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2025 की तैयारी के लिए बैठक आयोजित

17 जनवरी 2025 को अनुमंडल पदाधिकारी मसौढी की अध्यक्षता में आगामी 26 जनवरी 2025 (गणतंत्र दिवस) के समारोह की तैयारी के लिए एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनुमंडल क्षेत्र के सभी सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों में झंडातोलन के समय का निर्धारण किया गया। इसके अतिरिक्त नगर परिषद मसौढी और नगर पंचायत पुनपुन को निर्देश दिया गया कि वे गणतंत्र दिवस की तैयारी से पहले सभी महापुरुषों की मूर्तियों की सफाई, संबंधित कार्यालयों, सड़कों और परिसर की साफ-सफाई, रंग-रोगन और चुना छिड़काव करें, साथ ही डस्टबीन का भी ध्यान रखें। गांधी मैदान, मसौढी की सफाई का कार्य नगर परिषद को सौंपा गया।


बैठक में अनुमंडल परिसर में झांकी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, परेड और विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन का प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही अनुमंडल प्रशासन और जन प्रतिनिधियों के बीच एक फैन्सी क्रिकेट मैच का आयोजन डी.एन. कॉलेज, मसौढी में कराने का निर्णय लिया गया।


इस बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मसौढी, अंचलाधिकारी मसौढी, धनरूआ और पुनपुन, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी मसौढी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मसौढी, धनरूआ और पुनपुन, थानाध्यक्ष मसौढी, पुनपुन, लहसुना, कादिरगंज और भगवानगंज, कनीय अभियंता भवमन निर्माण, प्राचार्य, गिरिजा कॅवर उच्च माध्यमिक विद्यालय, नवल किशोर बालिका विद्यालय और अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं, पत्रकारों ने भी भाग लिया।



Search
Menu
Theme
Share
Additional JS