भारत की पहली फ्लाइट टैक्सी 'शून्य' का अनावरण, 2028 तक बेंगलुरू से होगी शुरुआत
"दिल्ली में चल रहे मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में आज एयरोस्पेस स्टार्टअप सरला एविएशन ने अपनी पहली फ्लाइंग टैक्सी 'शून्य' का प्रोटोटाइप रिवील किया।"
दिल्ली में चल रहे मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में आज एयरोस्पेस स्टार्टअप सरला एविएशन ने अपनी पहली फ्लाइंग टैक्सी 'शून्य' का प्रोटोटाइप रिवील किया। इस फ्लाइंग टैक्सी को 250 किमी/घंटा की रफ्तार से उड़ने के लिए डिजाइन किया गया है और इसे 20-30 किमी की छोटी दूरी के सफर के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। 'शून्य' में कुल 7 लोगों के बैठने की क्षमता होगी और यह बिना किसी धुएं या शोर के उड़ेगी।
