0
Translate
Home  ›  बिहार समाचार

बेतिया में शिक्षकों के बीच हाजिरी को लेकर बहस, बैक डेट में हाजिरी दर्ज करने की कोशिश

"बेतिया के मझौलिया प्रखंड स्थित राजकीय +2 हरगुन उच्च विद्यालय, "

बेतिया के मझौलिया प्रखंड स्थित राजकीय +2 हरगुन उच्च विद्यालय, सरिसवा में शिक्षकों के बीच बैक डेट में हाजिरी दर्ज करने को लेकर तीखी बहस और धक्का-मुक्की का मामला सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक, कुछ शिक्षक रजिस्टर में बैक डेट में हाजिरी जोड़ने की कोशिश कर रहे थे। जब विद्यालय के प्रिंसिपल शशि भूषण ने इसका विरोध किया, तो विवाद बढ़ गया और शिक्षकों के बीच तीखी बहस हुई।
बेतिया में शिक्षकों के बीच हाजिरी को लेकर बहस, बैक डेट में हाजिरी दर्ज करने की कोशिश

प्रिंसिपल ने इस तरह के कृत्य को अनुशासनहीनता और नियमों के खिलाफ बताया। इस मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अफिजुअल रहमान ने बताया कि दोषी शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता और अनुशासन बनाए रखने की आवश्यकता को उजागर करती है। इस घटना के बाद शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षकों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Keywords: बैक डेट में हाजिरी, बेतिया, शिक्षकों की बहस, राजकीय +2 हरगुन उच्च विद्यालय, प्रिंसिपल शशि भूषण, मझौलिया प्रखंड, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अफिजुअल रहमान, शिक्षा विभाग कार्रवाई


Search
Menu
Theme
Share
Additional JS