0
Translate
Home  ›  अरवल  ›  बिहार समाचार

अरवल: जिला पदाधिकारी ने किया प्राथमिक विद्यालय मसुदपुर बारा का निरीक्षण

"जिला पदाधिकारी अरवल, श्री कुमार गौरव ने पुरैनिया शेखा पंचायत के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मसुदपुर बारा का निरीक्षण किया।"

अरवल: जिला पदाधिकारी ने किया प्राथमिक विद्यालय मसुदपुर बारा का निरीक्षण

जिला पदाधिकारी अरवल, श्री कुमार गौरव ने पुरैनिया शेखा पंचायत के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मसुदपुर बारा का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री सुभाष कुमार, शिक्षक श्री दिव्यांशु कुमार भारती और शिक्षिका श्रीमती प्रियंका कुमारी उपस्थित पाए गए। वहीं, दो शिक्षक अवकाश पर थे।

निरीक्षण के दौरान विद्यालय में 132 नामांकित बच्चों में से 119 उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी ने बच्चों से पढ़ाई के संबंध में बातचीत की और उनकी पढ़ाई से संतुष्ट होते हुए शिक्षकों को अधिक मेहनत करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान एक कमरे में प्रकाश की कमी देखी गई, जिस पर जिला पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को जल्द से जल्द प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह निरीक्षण शिक्षा की गुणवत्ता और सुविधाओं की समीक्षा के उद्देश्य से किया गया, जिससे विद्यालय में पढ़ाई का स्तर और बेहतर हो सके।

Search
Menu
Theme
Share
Additional JS