अरवल: विदेशी शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार, स्कॉर्पियो वाहन जब्त
"अरवल थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए विदेशी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है।"
अरवल थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए विदेशी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने औरंगाबाद से पटना जा रही एक स्कॉर्पियो वाहन की जांच के दौरान 372.75 लीटर विदेशी शराब बरामद की।
जांच के दौरान सब-इंस्पेक्टर विकास कुमार, धीरज कुमार सिंह और गौतम कुमार की टीम ने स्कॉर्पियो में शराब की तस्करी का पता लगाया। गिरफ्तार युवकों की पहचान रोहित कुमार (अरवल) और मुन्ना कुमार (टेहता, जहानाबाद) के रूप में हुई है।
पुलिस ने वाहन को भी जब्त कर लिया है। तस्करी में इस्तेमाल की गई उजाला रंग की स्कॉर्पियो को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
अरवल थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार युवकों से पूछताछ जारी है और उनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस शराब माफियाओं के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।

