0
Translate
Home  ›  अरवल  ›  बिहार समाचार

अरवल: छठ पर्व की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित, स्थानीय नेताओं और मंदिर पुजारी ने की महत्वपूर्ण चर्चा

"अरवल जिले के मधुश्रवां मंदिर के समीप इस्माइलपुर कोयल पंचायत में छठ पर्व की तैयारी को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई।"

अरवल: छठ पर्व की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित, स्थानीय नेताओं और मंदिर पुजारी ने की महत्वपूर्ण चर्चा

अरवल जिले के मधुश्रवां मंदिर के समीप इस्माइलपुर कोयल पंचायत में छठ पर्व की तैयारी को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का आयोजन इस्माइलपुर कोयल पंचायत के मुखिया आनंद सिन्हा एवं पहलेजा पंचायत मुखिया मुंद्रिका सिंह द्वारा किया गया। इस बैठक में सकरी खुर्द पंचायत के मुखिया पति कुंदन कुमार, मधुश्रवां शनि देव महाराज मंदिर के पुजारी अंकुश गिरी सहित कई स्थानीय लोग भी मौजूद थे। 

बैठक में मुख्य रूप से छठ पूजा के आयोजन को लेकर सुरक्षा, सफाई, जल व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधा पर चर्चा की गई। स्थानीय नेताओं ने छठ पर्व के मद्देनजर विभिन्न व्यवस्था को प्राथमिकता देने की बात कही, ताकि इस महापर्व को शांतिपूर्वक और श्रद्धा भाव से मनाया जा सके। साथ ही, पूजा स्थल की सजावट और आने-जाने के मार्गों पर विशेष ध्यान देने का निर्णय लिया गया।

सम्पूर्ण अरवल जिले में छठ पर्व को लेकर उत्साह का माहौल है। हर साल इस पर्व को लेकर प्रशासन और समाज के लोग मिलकर आयोजन को भव्य बनाने में जुटे रहते हैं। इस बैठक से यह साफ हो गया कि इस बार भी छठ पूजा के आयोजन को लेकर सभी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। 

SEO Keywords:  

अरवल, छठ पर्व, मधुश्रवां मंदिर, इस्माइलपुर कोयल पंचायत, पंचायत मुखिया, कुंदन कुमार, मुंद्रिका सिंह, अंकुश गिरी, छठ पूजा की तैयारी, अरवल में छठ पूजा, सुरक्षा व्यवस्था, जल व्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुविधा, अरवल समाचार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Search
Menu
Theme
Share
Additional JS